[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर के लिए आंदोलन:श्योपुरा बास गोदारा पंचायत मुख्यालय पर धरना शुरू, किसानों ने कहा – सिंचाई के लिए चाहिए पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर के लिए आंदोलन:श्योपुरा बास गोदारा पंचायत मुख्यालय पर धरना शुरू, किसानों ने कहा – सिंचाई के लिए चाहिए पानी

नहर के लिए आंदोलन:श्योपुरा बास गोदारा पंचायत मुख्यालय पर धरना शुरू, किसानों ने कहा - सिंचाई के लिए चाहिए पानी

चिड़ावा : क्षेत्र में नहर की मांग को लेकर आंदोलन मुखर होता जा रहा है। जहां चिड़ावा सिंघाना मार्ग पर लाल चौक पर पिछले 34 दिन से धरना जारी है तो वहीं अब अलग अलग ग्राम पंचायतों पर भी धरने शुरू हो गए हैं।

आज ग्राम पंचायत श्योपुरा बास गोदारा के पंचायत भवन स्थल पर ग्राम पंचायत के ग्रामीण किसानों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। ग्राम वासियों की मांग है कि यमुना नहर को लेकर 1994 में झुंझुनू जिले के हिस्से के पानी का जो समझौता हुआ था उसे जल्द से जल्द धरातल पर लाकर जिले को पानी दिया जाए। ग्राम वासियों का कहना है कि सरकार जब तक इस मामले को गंभीरता से नही लेगी और पानी की कार्रवाई आगे नहीं होती है तब तक धरना जारी रहेगा।

इस दौरान जिला स्तरीय सभा, घेराव और विधानसभा के घेराव को लेकर विचार विमर्श हुआ। धरने को किसान नेता विक्रांत जाखड़, सुशील डांगी श्योपुरा, रूपचंद बेनीवाल, राम सिंह गोदारा, पवन डांगी, अजय गोदारा, शंकर लाल, पूर्व सरपंच रामस्वरूप सैनी, आदि ने संबोधित किया।

इस मौके पर मनोज डांगी, नीरज धतरवाल, विजय गोदारा, बलराज डांगी, जगदीश मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, कुलदीप भास्कर, मूलचंद मेघवाल, श्रवण कुमार हलवाई, राजेंद्र डांगी, मानसिंह मेघवाल, नितेश डांगी, योगेश डांगी आदि लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles