फाइनेंस कंपनी में लूट, पिस्टल लेकर घुसे बदमाश:नकाबपोश दोनों लुटेरे 1.31 लाख रुपए ले गए, थाने से 500 मीटर दूर है कंपनी
फाइनेंस कंपनी में लूट, पिस्टल लेकर घुसे बदमाश:नकाबपोश दोनों लुटेरे 1.31 लाख रुपए ले गए, थाने से 500 मीटर दूर है कंपनी

सीकर : फाइनेंस कंपनी में सोमवार रात लूट की वारदात होना सामने आया है। 2 नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 1.31 लाख रुपए लूट लिए। बदमाश इतने शातिर थे कि अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुराकर ले गए। हालांकि उनकी पिस्टल से मैग्जीन नीचे गिर गई।
घटना सीकर के रींगस इलाके के पुलिस थाने से करीब 500 मीटर दूर स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड नाम से संचालित फाइनेंस कंपनी की है। कंपनी के अकाउंट्स डिपार्टमेंट के विनेश ने बताया कि वह जयपुर से विजिट के लिए आए हुए थे। घटना के समय ऑफिस में चार कर्मचारी मौजूद थे।
बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े
अचानक दो नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर घुसे और फिर उन्होंने विनेश की कनपटी पर तान दी। उन्होंने कैश सैफ के बारे में पूछा। इसी दौरान अंदर ब्रांच मैनेजर सैफ में 1.31 लाख रुपए कैश रख रहे थे, जो बदमाशों ने लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर निकालते समय उनकी पिस्टल से मैग्जीन नीचे गिर गई। जो पुलिस ने बरामद कर ली है।