[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ दरगाह का 755वां उर्स आज से:व्यवस्थाओं को लेकर SDM और पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

नरहड़ दरगाह का 755वां उर्स आज से:व्यवस्थाओं को लेकर SDM और पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नरहड़ दरगाह का 755वां उर्स आज से:व्यवस्थाओं को लेकर SDM और पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नरहड़ : पिलानी में सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह का 755वां उर्स कल से शुरू होगा। उर्स को लेकर आज अधिकारियों ने आज दरगाह क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह के रूप में प्रसिद्ध नरहड़ दरगाह का सालाना उर्स 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होगा।

दरगाह में कल से शुरू होने जा रहे उर्स और मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, वृताधिकारी शिवरतन गोदारा, पिलानी एसएचओ नारायण सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने दरगाह परिसर के अलावा मेला स्थल, पार्किंग, बाजार और अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा उर्स
दरगाह खादिम शाहिद पठान ने बताया कि 6 फरवरी को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा पेश करने की रस्म अता होगी जिसके बाद कुरानख्वानी व फातेहा होगी। रात को दरगाह में देश-प्रदेश और स्थानीय कलाकारों के द्वारा कव्वाली और सूफियाना कलाम भी पेश किए जाएंगे, जो कि तीन दिन तक चलेगे।

बता दें, उर्स के मुबारक मौके पर अकीदतमंद देश के हर कोने से नरहड़ दरगाह पहुंचते हैं और कर अपनी आस्था प्रकट करते हैं।

दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान ने बताया कि प्रशासन व कमेटी के द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम व चिकित्सा, पानी कि व्यवस्था पूरी करली गई है। दरगाह खादिम व फाउंडेशन निदेशक शाहिद-शमीम पठान ने बताया 7 फरवरी को रस्म गुस्ल मजार शरीफ हजरत हाजिब शकरबार बाबा का होगा। असर की नमाज के बाद कुल के छींटों की रस्म अदा होगी। उर्स के दौरान विभिन्न रस्मात और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार, 8 फरवरी को धरसु वाले बाबा की मजार पर सुबह 11बजे फातेहा व कुल के छींटों के साथ ही उर्स का समापन होगा। दरगाह सेवा फाउंडेशन कि ओर से 7 फरवरी को लंगर-भण्डारा व फातेहा का विशेष इंतजाम किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
उर्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के साथ पटवारी राहुल शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, सचिव उस्मान पठान, दरगाह खादिम शमीम पठान, करीम पीरजी, असलम पठान, वकील पीरजी, रफीक पीरजी, चाँद पठान, साजिद खान, सिराज पठान, कल्लू पीरजी, अब्दुल लतीफ, आरिफ़ पठान, जमील अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles