[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह “मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहें”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह “मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहें”

ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह "मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहें"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार

नवलगढ़ : कस्बे के सूर्य मण्डल ग्राउंड में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहें। जिला शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह महला, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, भाजपा नेता विष्णु रूथला, भाजपा नेता महेश चौधूरी, मंचस्थ अतिथि और राजकीय विद्यालयों के टीचर व शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 200 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया।

इस मौके पर योग और सूर्य नमस्कार के बारे मे जानकारी दी गई, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा प्रधान मंत्री मोदी का सपना है की देश 2047 तक विकसित भारत बने वो तभी बन सकता है जब देश का हर बच्चा शिक्षित हो, विधायक ने बच्चो और अभिभावक से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आप को कोई भी दिकत आए आप सीधे मुझे कह सकते हो।

कार्यक्रम के समापन भाषण में अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला ने कहा की की किसी भी कर्मचारी को घबराने की आवश्कता नहीं है जो ईमानदारी से कार्य करेगा उसका कहीं भी ट्रान्सफर नहीं होगा। साईकिल पाकर बालिकाएं खुश नज़र आईं, बालिकाओं ने का कहना है की दूर से स्कूल आने में पहले बहुत समस्या थी अब साईकिल मिलने पर कोई दिकत नही होगी।

Related Articles