[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चारावास निशुल्क चिकित्सा शिविर में 327 लोग हुए लाभान्वित…।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चारावास निशुल्क चिकित्सा शिविर में 327 लोग हुए लाभान्वित…।

बॉलीवाल ओपन प्रतियोगिता के अन्तिम मुकाबले में भिवानी ने पिलानी को हराकर 11 हजार रुपए का इनाम जीता।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान 

जसरापुर : चारावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भामाशाह राम सिंह चारावास तृतीय पुंयतिथि के उपलक्ष में खेतड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास के परिवार के सौजन्य से लगाये गए शिविर में 327 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में सीएमएचओ राजकुमार डांगी एवं डिप्टी सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर के नेतृत्व में बीडीके हॉस्पिटल झुंझुनूं के डॉक्टरों ने निशुल्क जांच कर दवाई वितरित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एवं पूर्व खेतड़ी विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, एसीबीईओ अनीता चौधरी, अजय भालोठिया, सरजीत चौधरी ,राजकुमार ढाका, प्रधानाचार्या अंजू शेरावत थी।

पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ 2 मिनट का मौन रखकर भामाशाह स्वर्गीय राम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में भिवानी ने पिलानी को हराकर 11000 रुपए इनाम जीता। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रशांत देवरोड़ प्रथम रहे, 60 वर्षीय सीनियर सिटीजन दौड़ में श्रीचंद बोराण प्रथम रहे, छात्रा 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका चबरवाल प्रथम रही। जिनका राम सिंह परिवार की ओर से इनाम देकर तथा अतिथियों एवं बीडीके अस्पताल से आए डॉक्टरों का माला, साफा एवं शाल उठाकर सम्मानित किया।

पूर्व प्रधान ने कहा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को जरूरत के अनुसार ही मोबाइल का प्रयोग करना चाहिए।

मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा स्वर्गीय राम सिंह अच्छे समाजसेवी थे जिनकी समाज के अंदर एक अलग पहचान थी उनका परिवार जिस तरह सामाजिक सेवा कर रहा है वह सराहनीय है।

खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे शारीरिक मानसिक एवं भौतिक विकास होता है।

उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने स्वर्गीय राम सिंह समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी कमी आज भी समाज में खलती है।

इस अवसर पर सरपंच झंडू राम गुर्जर, सरपंच हरि सिंह मांठ, शीथल सरपंच संजू,एडवोकेट रोहतास गुर्जर, विजेता प्रदीप चाहर, पूर्ण सिंह चाहर, इंद्राज सिंह चारावास, विजयपाल भाटीवाड़, विद्याधर, होशियार सिंह, उम्मेद सिंह बुरका, सतरुप सिंह, ओमप्रकाश मिठारवाल, मोहर सिंह, परमानंद, सुरेंद्र काजला, हवा सिंह बगड़िया, महेंद्र छावड़ी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles