महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मामला:दहेज के लिए परेशान और मारपीट करने का लगाया आरोप
महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मामला:दहेज के लिए परेशान और मारपीट करने का लगाया आरोप

उदयपुरवाटी : दहेज के लिए परेशान करने और मारपीट करके घर से निकालने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा के मुताबिक शहर के वार्ड दो स्थित कुवा दराबा वाला निवासी विमला देवी ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी शादी मणका वाली ढाणी नवलगढ़ निवासी दिनेश सैनी के साथ 2008 में हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही उसे परेशान करने लग गए थे। उसके पिता ने समझाइस की तो करीब दो साल तक ससुराल पक्ष का रवैया ठीक रहा। लेकिन बाद में दहेज को लेकर उसे दोबारा परेशान करने लग गए। रहने के लिए भी उसे एक कच्चा घर दे दिया। इस दौरान उसके एक बेटी हो गई।
पीड़िता के मुताबिक उसके पति दिनेश सैनी, ससुर गिरधारी लाल सैनी, देवर कृष्ण और प्रमोद ने 31 दिसंबर को उसके साथ मारपीट की तथा उसे व उसकी बेटी तमन्ना को घर से निकाल दिया। उसने पड़ोसी महिला के फोन से उसके पीहर पक्ष को सूचना दी तो उसके पिता व भाई समझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने।