चिड़ावा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई:अवैध खनन के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक डंपर किया जब्त
चिड़ावा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई:अवैध खनन के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक डंपर किया जब्त

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन विभाग के निरीक्षक रोहिताश के साथ 100 दिवसीय अवैध खनन अभियान में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक डंपर जब्त किया गया।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि टीम ने अभियान के तहत चैकिंग की। इसी दौरान सूरजगढ़ मोड़ चिड़ावा पर एक डंपर को रूकवाया गया। इसका अवैध परिचालन किया जा रहा था। डंपर को जब्त कर ड्राइवर सुशील कुमार व खलासी राजेश को गिरफ्तार किया गया है और परिवहन विभाग ने डंपर मालिक पर 43 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

वहीं सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि एक अन्य मामले में दो साल पहले एक एक्सीडेंट के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी ठिमाऊ निवासी महेन्द्र को हमीरवास, चूरू से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में कांस्टेबल संदीप का विशेष योगदान रहा। आरोपी को अवकाशकालीन जज के सामने पेश किया गया।
गठित टीम
1. विनोद सामरिया, सीआई
2. रोहिताश, सीआई परिवहन विभाग
3. अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल
4. गणेश सिंह, कांस्टेबल
5. सुनिल कुमार, कांस्टेबल
6. दयाराम, हेड कांस्टेबल
7. सज्जन कुमार, हेड कांस्टेबल
8. अमित सिहाग, आसूचना अधिकारी
9. संदीप कुमार, कांस्टेबल
10. महेंद्र कुमार कांस्टेबल