देर रात पोल से टकराई:हादसे में तीन युवकों की मौत, एक को रैफर किया
देर रात पोल से टकराई:हादसे में तीन युवकों की मौत, एक को रैफर किया

सीकर : सीकर के लोसल इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां स्विफ्ट गाड़ी सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक का अस्पताल में इलाज जारी है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
एसएचओ राकेश कुमार के अनुसार देर रात 2 बजे बाद यह हादसा डीडवाना रोड पर हुआ। गणगौर होटल से पहले स्विफ्ट गाड़ी नगरपालिका के बड़े पोल से टकरा गई। गाड़ी में कुल चार लोग बैठे थे। जिन्हें इलाज के लिए लोसल सीएचसी ले जाया गया।
यहां इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही घटना में घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है। अब सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।