अजमेर : केंद्र सरकार द्वारा झूठे आश्वासन, जुमले और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अब युवा कांग्रेस ने आवाज उठाने की ठान ली है। इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के निर्देश पर अजमेर में यूथ कांग्रेस द्वारा रविवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
अजमेर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में चल रहे भारतीय युवा कांग्रेस के अभियान “बेरोजगारी के खिलाफ एक जंग” के तहत पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तर पर मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाजपा सरकार का विरोध प्रकट किया जाएगा। मोहित मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झूठे आश्वासन, जुमले व बेरोजगारी को लेकर युवाओं में गुस्सा है। इसी को लेकर रविवार शाम छह बजे शहर के राजकीय महाविद्यालय चौराहे से स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक तक मशाल जुलूस निकालेंगे।
इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित जिले के सभी पूर्व विधायक, कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकर्ता इसमें शामिल होकर देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाएंगे। मोहित मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बेरोजगारों को नौकरियां देने का झूठा वादा करके सत्ता में आई है। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन आज भी युवा बेरोजगार है, जिसको लेकर अब युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज बनकर सड़कों पर उतरेगी।