शिक्षकों के क्षमता संवर्धन एवं प्रश्न बैंक निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
शिक्षकों के क्षमता संवर्धन एवं प्रश्न बैंक निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित डाइट के सीएमडीई प्रभाग के तत्वाधान में जिले के चयनित सात पीएम श्री विद्यालयों के लेवल प्रथम के शिक्षकों का पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन एवं गुणात्मक प्रश्न बैंक निर्माण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि इन विद्यालयों में कार्यरत लेवल प्रथम के शिक्षकों की जिम्मेदारी अन्य विद्यालयों से ज्यादा है। विद्यार्थी आकलन हेतु उच्च गुणवत्ता और चिंतन विकसित करने वाले प्रश्नों को अधिक महत्व देना शिक्षा शास्त्र एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है।
प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने बताया कि इस कार्यशाला में बनाए गए प्रश्नों का संकलन बुकलेट के रूप में जारी किया जाएगा, जिससे अन्य स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे। शिविर एवं सीएमडीई प्रभारी बजरंग लाल मीना ने बताया कि जिले के पीएम श्री योजना में चयनित सात विद्यालयों के एल 1 शिक्षक प्रश्न निर्माण की समझ हेतु एकत्रित हुए हैं। संदर्भ व्यक्ति सुनिल कुमार शर्मा तथा सचिन चौधरी ने सत्रवार प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया तथा भावी रणनीति तैयार करवाई। इस दौरान उप प्राचार्य डॉ सत्यनारायण स्वामी, पी एंड एम प्रभारी संदीप महरौलिया एवं हेमंत भारद्वाज भी उपस्थित रहे।