[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जागरुक रहकर किसान उठाएं योजनाओं का लाभ : शेखावत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जागरुक रहकर किसान उठाएं योजनाओं का लाभ : शेखावत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत घांघू में एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने किया पॉलिसी वितरण, खेती-बाड़ी से जुड़ी योजनाओं की किसानों को दी जानकारी

चूरू : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत शुक्रवार को जिले में फसल बीमा पॉलिसी वितरण का शुभारंभ किया गया।  इसी सिलसिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने घांघू ग्राम पंचायत स्थित आईटी केंद्र में किसानों को रबी 2023-24 की फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों एवं ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनसे संवाद किया।

सरपंच विमला देवी दर्जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एडीएम शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ बीमित किसानों को फसल में नुकसान होने की स्थिति में मिलता है। ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जुड़ना चाहिए ताकि फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों के नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कोई किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने घांघू गांव के भाईचारे और ग्रामीणों की विकासोन्मुख सोच की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जाता है, लोगों को जागरुक रहकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शेखावत ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करें।

सहायक निदेशक (कृषि) कुलदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ खेती-बाड़ी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि किसानों को परम्परागत खेती के साथ-साथ नवाचारों और नई तकनीक पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने ड्रोन से उर्वरक छिड़काव सहित विभिन्न तकनीकों की जानकारी ग्रामीण किसानों को दी।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि फसल बीमा योजना अंचल के किसानों के लिए वरदान साबित हुई है क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियां और मौसम किसान और किसानी के अक्सर खिलाफ रहते हैं। ऎसे में फसल बीमा योजना उस नुकसान की कुछ भरपाई करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि किसान जितना मजबूत होगा, उतना ही देश व समाज मजबूत होगा, इसी सोच के साथ सरकार किसानों  के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि सुनील कुमार ने फसल बीमा से संबंधित जानकारी किसानों को दी और बताया कि टोल मुक्त 1800 102 4088 तथा 1800 180 1551 पर कॉल कर किसानों द्वारा फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम पंचायत में हुए विकास कायोर्ं की जाकनारी दी।  कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा ने आभार जताया।

इस दौरान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनपाल सिंह, बैंक मैनेजर मुकेश चाहर, कृषि अधिकारी सोमवीर पूनिया, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, उप सरपंच पूरण सिंह शेखावत, पटवारी पूजा मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश, कनिष्ठ सहायक सत्यप्रकाश मीणा, पोस्ट मास्टर कनिका सिहाग, कृषि रामप्रताप कस्वां, हाजी युसुफ अली, इस्माइल खान, गुमानाराम मांझू, रेवंतसिंह राठौड़, बन्ने खान, सुगनाराम मांझू, विद्याधर राहड़, ईश्वर राम बरड़, नेमिचंद जांगिड़, सुखलाल सिहाग, पतराम ढाका, शीशपाल ढाका, आजम खां, करणीसिंह तंवर, चेतराम राहड़, मुकारब खान, बीरबल नोखवाल, संजय दर्जी, विजय कुमार मुनडिया, महेंद्र दानोदिया, खुशी काजी, प्रेमसिंह, प्रेमप्रकाश उपाध्याय, गुलाम हुसैन मनियार, छोटूराम मेघवाल, गिरधारी बरड़, उमर खान, रामसिंह तंवर, फारूक अली, अजय जांगिड़, मूलचंद बरड़, मूलचंद प्रजापत, रतनसिंह तंवर, खुशी मोहम्मद काजी, विक्रम भाखर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles