सचिन पायलट ने CM भजन लाल से कर डाली ये ‘डिमांड’, सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल
Sachin Pilot letter to CM Bhajan Lal : पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का सीएम भजन लाल को लिखा ये पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sachin Pilot letter to CM Bhajan Lal : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र से जुड़ी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया है। खासतौर से टोंक विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली प्रस्तावित एक रेल लाइन परियोजना का कार्य जल्द पूरा करने की अपील की गई है।इधर, पायलट का सीएम भजन लाल को लिखा ये पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सर्वे-निविदाएं हुईं, पर काम शुरू नहीं’
मुख्यमंत्री शर्मा को लिखे पत्र में सचिन पायलट ने लिखा, ‘केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 के रेल बजट में 165 किलोमीटर लंबाई की अजमेर-नसीराबाद-बघेरा-टोडारायसिंह-टोंक-सवाई माधोपुर परियोजना स्वीकृत की गई थी। इस संबंध में वर्ष 2016 में रेल विभाग ने सर्वे करवाकर निविदाएं जारी भी कर दी थीं। लेकिन सर्वे टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बाद भी इस परियोजना का कार्य अभी तक लंबित चल रहा है।
‘आमजन कर रहे परेशानियों का सामना’
पायलट ने कहा, ‘अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन परियोजना के लंबित होने की वजह से टोंक क्षेत्र के आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल सुविधा से अछूता रहने के कारण इस क्षेत्र का आशानुरूप विकास नहीं हो पा रहा है।
‘दशकों से बाट जोह रहे निवासी’
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘इस परियोजना में शामिल टोंक जिला आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, दशकों से यहां के निवासी रेल लाइन आने की बाट जो रहे हैं। रेल सुविधा मिलने से यह क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा और इससे औद्योगिक क्षेत्र को भी काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी इस लंबित रेल परियोजना के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाकर आम जनता और क्षेत्र के लोगों को रेल यातायात की सुविधा दिलाने का कष्ट करें।