बोलेरो चोरी का खुलासा:पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की गाड़ी, आरोपी मणकसास की पहाड़ियों से गिरफ्तार
बोलेरो चोरी का खुलासा:पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की गाड़ी, आरोपी मणकसास की पहाड़ियों से गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने एक शादी समारोह चोरी हुई बोलेरो गाड़ी को 24 घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि राजेश उर्फ बढोडा उर्फ टाईगर कैरवाली निवासी के खिलाफ सदर थाने में बोलोरो गाड़ी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जगह जगह दबिश दी गई। बदमाश राजेश उर्फ बढोडा उर्फ टाईगर की मौजा मणकसास में होने की सूचना टीम को मिली जिस पर एसआई विक्रम सिंह की टीम ने आरोपी को मणकसास की पहाडियों से गिरफ्तार किया और चोरी हुई बोलेरो गाड़ी को जप्त किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जारी है।