पाटन में शाला संबलन कार्यक्रम का निरीक्षण:राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीईईओ ने की मॉनिटरिंग, रिकॉर्ड की जांच की
पाटन में शाला संबलन कार्यक्रम का निरीक्षण:राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीईईओ ने की मॉनिटरिंग, रिकॉर्ड की जांच की

पाटन : पाटन क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी चूहाकान में गुरुवार को पीईईओ भवानी सिंह मीणा ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शाला संबलन कार्यक्रम के तहत किया गया। पीईईओ ने विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इनमें पुस्तक वितरण, आयरन टैबलेट्स वितरण और कृमि मुक्ति दिवस शामिल थे। उन्होंने विद्यालय के रिकॉर्ड की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पोषाहार कक्ष और सभी कक्षा कक्षों का मुआयना किया गया। विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ ही विद्यालय परिसर के बाहर खड़ी खरपतवार को ग्रामीणों के सहयोग से हटाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाए जाने पर स्टाफ की सराहना की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक रामजीलाल, मदनलाल दुगोड़िया, अमर सिंह मीणा, सुनीता कुमारी, किशन लाल सैनी, रामावतार वर्मा और चन्द्र सिंह खरवास मौजूद रहे।