सीकर : सीकर के फतेहपुर रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार कार ने मंदिर जा रही महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला सुबह अपनी देवरानी के साथ मंदिर जा रही थी। घटना के बाद परिजनों ने पहले घटनास्थल पर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। अब वह एसके अस्पताल में धरने पर बैठे हैं।
इस घटना में फतेहपुर रोड निवासी ललिता देवी (45) की मौत हो गई। जो सुबह अपनी देवरानी के साथ मंदिर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतका ललिता के ससुर फूलचंद ने बताया कि उनकी बहू खटीकान प्याऊ के पास मंदिर में जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। ललिता के 4 बच्चे हैं। पति राकेश मार्बल-टाईल्स लगाने का काम करता है।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी और उसके ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इसके साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाए। घटना सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच की है। फिलहाल पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।