नहर की मांग को लेकर आंदोलन जारी:गांवों में दिए जा रहे धरने, मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन होगा तेज
नहर की मांग को लेकर आंदोलन जारी:गांवों में दिए जा रहे धरने, मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन होगा तेज

चिड़ावा : यमुना नदी से नहर की मांग को लेकर ग्रामीण किसान मुखर हो रहे हैं। क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण इलाकों में धरना प्रदर्शन जारी है। चिड़ावा सिंघाना मार्ग पर लालचौक चौराहा के पास चल रहे धरने को 32 दिन हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर क्षेत्र के किसानों का हक है। नहर नहीं आने से खेत खलिहान तो सूख ही गए हैं बल्कि पेयजल की समस्या भी गहराती जा रही है। अगर समय रहते समस्या का समाधान नहर लाकर नहीं किया जाएगा तो जल्द ही आंदोलन को तेज किया जाएगा। झुंझुनूं में इसे लेकर होने वाली सभा के लिए भी जनसंपर्क किया जा रहा है।
इधर किढवाना ग्राम पंचायत के पारस नगर गांव में भी शुक्रवार को अनिश्चित कालीन धरना शुरू हुआ । धरने की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की। धरने पर विजय पाल, राम चन्द्र, सुभाष चन्द्र,सुनिल कुमार, मनरूप मेघवाल,पालाराम, मनोज कुमार, विजेन्द्र अहलावत आदि बैठे।
वहीं बांजडोली गांव में अनिश्चित कालीन धरने को 12 दिन हो गए। धरने की अध्यक्षता राजेंद्र फोगाट ने की। धरने पर जयसिंह, मनजीत शर्मा, सुखवीर सिंह, ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह,मिनटु सिंह,धोलु, प्रवीण कुमार,शिव कुमार शर्मा आदि शामिल हुए।