प्रोटेक्शन के लिए थाने पहुंचे प्रेमी युगल पर परिजनों ने किया हमला, गाजियाबाद जाकर की थी शादी
पुलिस प्रोटेक्शन के लिए थाने जा रहे प्रेमी युगल को थाने पहुंचने से पहले युवती के परिजनों ने घेरकर पीटने की कोशिश की। मारपीट की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला खत्म करा दिया। प्रेमी जोड़े को एसडीएम के सामने पेश कर पुलिस अभिरक्षा में उनके बताए स्थान पर छोड़ा गया है।

धौलपुर : प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 जनवरी को युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सरकारी स्कूल में टीचर उनकी बेटी स्कूल से घर नहीं लौटी है। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। दो दिन पहले पुलिस को हाई कोर्ट से एक प्रेमी जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराने संबंधी आदेश मिला। इस पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े से संपर्क कर थाने आने के लिए कहा।
सैंपऊ पुलिस थाने जा रहे इस प्रेमी जोड़े को पुलिस थाने के पास युवती के परिजनों ने घेरकर पीटने की कोशिश की। अचानक हुए घटनाक्रम से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। झगड़े की भनक लगते ही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झगड़ा टाल दिया और प्रेमी जोड़े को अपने प्रोटेक्शन में ले लिया। अचानक हुए इस हमले में प्रेमी जोड़े को लेकर पहुंचे गाड़ी चालक की आंख और नाक पर चोट आई है। पुलिस ने युवती के परिजनों को हंगामा और मारपीट की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, सरकारी स्कूल में टीचर युवती मनीषा जाटव और प्रेमी मुनेश पुत्र बनवारीलाल जाट ने शादी करने की नीयत से 9 जनवरी को भागकर गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी युगल ने जयपुर हाई कोर्ट पहुंचकर परिजनों से जान-माल का खतरा बताते हुए प्रोटेक्शन देने की याचिका दायर कर दी। हाई कोर्ट ने इस संबंध में धौलपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर युगल को सुरक्षा देने एवं युवती के परिजनों को पाबंद किए जाने संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद एसपी के निर्देश पर स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने सहायक उपनिरीक्षक गजन सिंह, हेड मोहर्रिर राजकुमार सिंह के साथ प्रेमी युगल को एसडीएम कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में उनके बताए स्थान पर भेज दिया।