JLF: ‘देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी’, राजन बोले- एक भारत चीन से तेज, दूसरे में बांटने पड़ रहे खाने के पैकेट
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि हमारे देश में दो भारत हैं। इनमें एक ऐसा है, जो चीन से ज्यादा तेजी से चल रहा है। जबकि दूसरा भारत ऐसा है, जहां 80 करोड़ लोगों को खाने के पैकेट देने पड़ रहे हैं। हमें स्किल, एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर पर ध्यान देना होगा।

जयपुर : राजस्थान की राजधानी में आज से शुरू हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि इंडिया में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है। पिछले दस सालों में एम्प्लॉयमेंट का ग्राफ गिरा है। आज से जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में फेस्टिवल के 17वें एडिशन की शुरुआत हुई है। पहला सेशन वेन्य के फ्रंट लॉन में गीतकार गुलजार का था।
राजन ने फ्री स्कीमों पर हो रही सियासत को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टियों को लगता है कि फ्री स्कीम और सीधे बेनिफिट देने से पॉलिटिकल फायदा मिलता है। लेकिन, इसकी जगह एजुकेशन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। सेशन में उनकी नई बुक नई ‘बाल ओ पार’ की अनबॉक्सिंग हुई। इस मौके पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आप सभी का शुक्रिया जो आप मुझे अब तक बर्दाश्त कर रहे हैं।
राजन ने कहा कि हमारे देश में दो भारत हैं। इनमें एक ऐसा है, जो चीन से ज्यादा तेजी से चल रहा है। जबकि दूसरा भारत ऐसा है, जहां 80 करोड़ लोगों को खाने के पैकेट देने पड़ रहे हैं। हमें स्किल, एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर पर ध्यान देना होगा।