वार्षिकोत्सव में भामाशाहों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
वार्षिकोत्सव में भामाशाहों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल रवां में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर थी। अध्यक्षता प्रिंसिपल ऋषिपाल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि संबलन अधिकारी वीरेंद्र अवाना, सरपंच रोशनी देवी, शहीद वीरांगना मीना देवी, प्रिंसिपल सुरेश जेवरिया, पूर्व सरपंच मोहरसिंह, कैप्टन केशरदेव, रामकिशन, रामस्वरूप गुर्जर, शक्तिसिंह यादव आदि थे। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। भामाशाहों व पूर्व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गत सत्र में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
वार्षिक प्रतिवेदन प्रिंसिपल ऋषिपाल यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनम गुर्जर ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है हम सब का कर्तव्य बनता है कि यहां से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करें हर बच्चे को अपनी माता-पिता को भगवान मानकर उनका सम्मान करना चाहिए तथा अपनी पढ़ाई रुचि पूर्वक करनी चाहिए ताकि वह आगे जाकर बड़ा बन सके तथा परिवार का गांव का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम को रामस्वरूप गुरुजी, शक्तिसिंह पीटीआई आदि ने भी संबोधित किया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर चंदगीराम जेवरिया, अमरसिंह यादव, इंद्राज सिंह, महेंद्र सिंह, शिवचरण पंच, प्रदीप अवाना, महीपाल अवाना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।