[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘अब क्रिकेटर को जूझना नहीं पड़ता, काफी पैसा मिल रहा’:1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल बोले- अब गेम चेंज हो चुका है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘अब क्रिकेटर को जूझना नहीं पड़ता, काफी पैसा मिल रहा’:1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल बोले- अब गेम चेंज हो चुका है

'अब क्रिकेटर को जूझना नहीं पड़ता, काफी पैसा मिल रहा':1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल बोले- अब गेम चेंज हो चुका है

जयपुर : क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके मदन लाल शर्मा पिछले दिनों जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन स्कूल और कॉलेज से शुरू होकर यूनिवर्सिटी तक होना चाहिए। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। उनका मानना है कि शुरुआती स्तर पर खेलों का आयोजन होता है तो जब खिलाड़ी उसमें जीतता है तो उसे मोटिवेशन मिलता है। उसके लिए यह यादगार पल होता है कि यह मेडल मैंने कॉलेज में जीता था।

मदन लाल का कहना है कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। जब तक आप अंदर से पॉजिटिव नहीं हो सकते, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते। यह मेरा एक्सपीरिएंस कहता है। आगे पढ़िए पूर्व क्रिकेटर मदन लाल से रिपोर्टर की बातचीत…

मदनलाल शर्मा ने बताया- मुझसे पूछेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने कितने रन बनाए थे। वह मैं बता दूंगा।
मदनलाल शर्मा ने बताया- मुझसे पूछेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने कितने रन बनाए थे। वह मैं बता दूंगा।

सवाल– क्रिकेट और गुलाबी नगरी को लेकर कैसा अनुभव रहा?

जवाब – यहां से मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा है। यहां मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था। यहां रन भी बनाए थे। मेरा जयपुर आना-जाना लगा रहता है। जयपुर मुझे ना सिर्फ क्रिकेट से जुड़ी यादों के लिख खास लगता है, बल्कि यहां के पर्यटन और खाना भी काफी पसंद है। मुझे यहां के दाल बाटी चूरमा का स्वाद पसंद है।

सवाल- पहला वर्ल्डकप कपिल देव के नेतृत्व में आपकी जिद ने जिताया था। कुछ खास वाक्या जो आपको आज भी याद आता हो?

जवाब – यह जिद नहीं होती एक पैशन होता है। मैंने हमेशा अपने टैलेंट को बैकअप किया है। मैं देश के लिए खेल रहा हूं, तो मेरे में जरूर कुछ होगा तभी खेल रहा हूं। जब मैंने विव रिचर्ड को आउट किया था। उस समय मैं मेरे टैलेंट को बैकअप कर रहा था। मुझे विश्वास था कि मैं रिचर्ड को आउट कर दूंगा। इससे पहले भी उन्हें मैंने चार बार आउट किया था।

मदनलाल ने ज्योति विद्यापीठ महिला विश्विद्यालय जयपुर में रविवार से वार्षिक खेलकूद सप्ताह की शुरुआत की।
मदनलाल ने ज्योति विद्यापीठ महिला विश्विद्यालय जयपुर में रविवार से वार्षिक खेलकूद सप्ताह की शुरुआत की।

सवाल- उस दौर से आज के दौर के क्रिकेट में अंतर आया है?

जवाब- जी बहुत अंतर आया है। कई चीजों का अंतर आ चुका है। गेम चेंज हो चुके हैं। टी 20 से आईपीएल तक का सफर जारी है। क्रिकेट में पैसे का भी अब बड़ा अंतर आया है। अब खिलाड़ी को क्रिकेट से काफी पैसा भी मिल रहा है। अब ऐसा नहीं है कि क्रिकेटर को अपनी लाइफ में जूझना पड़ेगा। वह अपनी हैप्पी लाइफ लीड कर सकते हैं।

सवाल- क्रिकेट में एक दौर था टेस्ट की अपनी डिमांड थी, लेकिन अब 20-20 और आईपीएल का फोकस हो रहा है। इससे खिलाड़ी खेल पर कैसा प्रभाव पड़ा है?

जवाब- एक समय था जब खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास कैटेगरी में टेस्ट से ही अपनी पहचान बनाता था। वर्ल्ड क्लास है या नहीं। उसके खेल की क्लास टेस्ट से ही तय होती थी। आज 20-20 और आईपीएल का जमाना है। हालांकि इन फॉर्मेट से खिलाड़ियों का खेल बिगड़ा ही है। हालांकि इससे थोड़ा इंप्रूवमेंट भी आया है। हम टी -20 से खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को नहीं आकते। यदि आप मुझसे पूछेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने कितने रन बनाए थे। वह मैं बता दूंगा, लेकिन टी 20 में किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए ये मुझे पता ही नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी के बनाए रन हमेशा याद रहते हैं। टेस्ट में ही क्रिकेटर के असल खेल की पहचान होती है।

मदन लाल शर्मा ने सभी छात्राओं को अपनी जीवन से जुड़े कुछ किस्सों को साझा किया।
मदन लाल शर्मा ने सभी छात्राओं को अपनी जीवन से जुड़े कुछ किस्सों को साझा किया।

सवाल- कपिल देव के मदनलाल फेवरेट थे। मदनलाल शर्मा को आज के दौर के कौनसे खिलाड़ी पसंद है?

जवाब – आज के दौर में मेरा फेवरेट खिलाड़ी रोहित शर्मा है। रोहित ने देश के लिए कई बड़ी पारियां खेली है। रोहित ना केवल अच्छे खिलाड़ी, अच्छे इंसान भी हैं। रोहित ने अपने खेल के साथ कई मर्तबा क्रिकेट के मैदान से युवा खिलाड़ियों के लिए टीम भावना का संदेश दिया है।

Related Articles