नेत्र चिकित्सा शिविर में 251 मरीजों की हुई जांच:आंखों के ऑपरेशन के लिए 51 लोगों का हुआ का चयन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 251 मरीजों की हुई जांच:आंखों के ऑपरेशन के लिए 51 लोगों का हुआ का चयन

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्वर्गीय दुर्गा देवी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर चिकित्सा शिविर कुमावत धर्मशाला पुराबास में आयोजित हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि एएसपी शालिनी राज विशिष्ट अतिथि कौशल दत्त शर्मा, घुघाड़ी धाम के संत बिहारी दास महाराज और भामाशाह पूरणमल शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
निशुल्क शिविर में 251 नेत्र रोगियों की जांच कर 51 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जिनको जयपुर में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। पिछले 4 वर्षों से निरंतर आंखों के जांच शिविर और ऑपरेशन की निरंतर जारी है सभी रोगियों सहयोगियों ने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल और आयोजकों की शिविर में सेवा देने वालों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। रोगियों के ऑपरेशन के लिए जाने आने की परिवहन सुविधा, लैंस प्रत्यारोपण, खाना और रहना की सुविधा भी भामाशाह की और से निशुल्क की गई।

अब तक शिविर में कई लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं। इस शिविर में करीब 251की ओपीडी थी जिनमें करीब 51 ऑपरेशन के लिए चयन किए गए हैं हॉस्पिटल ले जाकर उनका निशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा, ब्रह्म दत्त मोदी, जनार्दन शर्मा, डॉक्टर प्रकाश शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर घनश्याम शर्मा, डॉक्टर मधुसूदन शर्मा, डॉक्टर करुणा निधि, डॉक्टर कृष्ण कुमार, डॉक्टर शत्रुघन, लोकेश, धर्मपाल देवी, प्रसाद, सोहनलाल, विनोद कुमार, रेंजर्स मीणा, रोवर्स, नवीन वर्मा, पीयूष ट्रेलर, पीयूष कटारिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।