सभी संगठनो मैं भरी हुंकार यमुना जल संघर्ष महासमिति के बैनर तले होगा यमुना जन आंदोलन
5 फरवरी को पंचायत मुख्यालयों व 12 फरवरी को जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा केंद्र व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : आज शिक्षक भवन इंदिरा नगर झुंझुनूं में यमुना जल के लिए संघर्षित सभी संगठनों व आंदोलन जीवियो द्वारा बजरंग नेहरा (पूर्व प्रधान), पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल, तेजस्विनी शर्मा, जिला परिषद सदस्य गोकुल सोनी व अन्य साथियों की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में यमुना जल के लिए लंबे समय से संघर्षरत यशवर्धन सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों को यमुना नहर की तकनीकी व कानूनी परिस्थितियों से अवगत कराते हुए बताया कि यमुना जल समझौता 1994 को लागू करवाने के लिए सभी संगठनों को साथ मिलकर एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा और सरकार से मांग करनी होगी कि राज्य सरकार द्वारा भिजवाई गई रिवाइज्ड डी.पी.आर को लागू किया जावे । इंजीनियर प्रवीण कृष्णािया ने बताया कि जिले के सभी लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है यमुना के पानी को लाने के लिए जिले का हर व्यक्ति भागीरथ बनेगा । वर्तमान समय में केंद्र, हरियाण व राजस्थान में बीजेपी की सरकार है । संघर्ष महासमिति की मुख्य मांग है कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित रिवाइज्ड डीपीआर को मंजूरी देते हुए 2001 में प्रस्तावित मओयु पर हरियाणा सरकार के हस्ताक्षर करवा कर 1994 के यमुना जल समझौते के तहत झुंझुनूं को प्रस्तावित 1917 क्यूसीक सीट पानी जिले को दिलवाया जावे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा ने कहा कि जब तक यमुना का प्रस्तावित जल जिले को नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। आगामी लोकसभा से पूर्व सरकार यमुना जल के हक में सही निर्णय नहीं लगी तो झुंझुनूं जिला लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकता है अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर सिंह गिल ने बताया कि अब समय आ गया है जब जिले के सभी संगठन एक होकर महा संघर्ष की तैयारी करें और यमुना जल संघर्ष महासमिति के गठन का प्रस्ताव सर्व समिति से पास किया गया तथा 21 से 51 लोगों की सम्नवय समिति बनाई गई जिसके द्वारा आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रस्तावित सम्नवय समिति द्वारा आगामी 5 फरवरी को सभी पंचायत मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। तथा ग्राम सभा द्वारा यमुना जल समझौता 1994 को लागू करवाने का प्रस्ताव पास करवाया जाएगा । तथा आगामी 12 फरवरी को जिला कलेक्टर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर केंद्र व राज्य सरकार को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भिजवाया जाएगा।
वक्ताओं के रूप में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात मंच के माध्यम से रखी, सुमेर सिंह बुडानिया (किसान सभा) हंसासर, महिपाल जी पुनिया नाथपुरा, पंकज गुर्जर(SFI), गजराज कटेवा (सिटू) विजेंद्र लंबा (पार्षद नगर परिषद), रामचंद्र कुलहरी,जयपाल बसेरा, बजरंग लाल बराला लालचौक, शीशराम कॉमरेड।
तथा इस मौके पर आजम अली राठौड़, कैलाश सूरा ,महिपाल पुनिया, आशीष पचार, सचिन चोपड़ा, अनिल धायल, कपिल चोपड़ा, उपेंद्र सिंह, साबिर भाटी, मनीषा सेन, अजय निकिता शर्मा, हेमलता शर्मा, राजेश बिजारणियां, नाथू हुकमपुरा, भूराराम लालपुरिया, महेश पूनिया, विजेंद्र लाम्बा, ओम प्रकाश झारोड, रामचंद्र कुल्हरी, विक्रम सिंह कुल्हरी, सज्जाद हुसैन खान, राजेश अजीतपुरिया, सूबेदार पोकरमल, जगजीत नेहरा, नरेंद्र पायल, मुकेश कुमार, सुमेर सिंह खीचड़ लालपुर, मोहनलाल महला लालपुर, प्यारेलाल झाझरिया हसंसार, चौधरी महताब सिंह, मूलचंद गुढागोरजी, जयराम जाखड़, त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र लाम्बा, शाहिद खान, विष्णु कुमार नायक, कैलाश सुईवाल, निरंजन सैनी, राजकुमार ढाका, अरविंद गढ़वाल, देवकीनंदन बसेरा सोनासर, नाथूराम सैनी, बजरंग लाल एडवोकेट, लीलाधर डीग्वाल, अशोक मांजू, रामनारायण ढेवा, रविंद्र लंबा, सहीराम नेता, सुरेश महला, मूलचंद बुडानिया, शीशराम खीचड़, कैप्टन मोहनलाल, जगदीश सूर्य प्रकाश शर्मा (जय किसान आंदोलन जिला सचिव नवलगढ़) अजय सिंह पार्षद बगड़ ,उदय सिंह इंडाली, रोहिताश काजला, जावेद खान भीमसर, जगदीश चारावास, सू. बजरंग लाल चारावास, अजय सिंह चारावास, होशियार सिंह, मोहनलाल, पंकज डूडी, हरिराम जांगिड़, अरविंद कुमार नाथपुरा, महेंद्र सिंह झुंझुनू, बजरंग नेहरा, उपेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, विजय सिंह लालपुरिया, एडवोकेट मोहम्मद शाहिद कुरैशी, रघुवीर सिंह, रामेश्वर लाल, बनवारी लाल, राजेश कुमावत, धर्मपाल सिंह डारा, रामनिवास बेनीवाल रघुनाथपुरा, योगेश कटारिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। फूल सिंह बुर्डक ने मंच का संचालन किया।