पिलानी में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की मांग तेज:जल संघर्ष समिति चला रही है हस्ताक्षर अभियान, बोले- सीएम भजनलाल को भेजेंगे हस्ताक्षर सहित ज्ञापन
पिलानी में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की मांग तेज:जल संघर्ष समिति चला रही है हस्ताक्षर अभियान, बोले- सीएम भजनलाल को भेजेंगे हस्ताक्षर सहित ज्ञापन
पिलानी : भीषण जल संकट से जूझ रहे पिलानी शहर में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से अपने हक के पानी के लिए 22 जनवरी को शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान महज 1 सप्ताह में ही आवाम की आवाज बन गया है। एक सप्ताह में शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों ने हस्ताक्षर कर जल के लिए संघर्ष को अपना समर्थन दिया है।
जल संघर्ष समिति के संयोजक पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में आज कस्बे के वार्ड नं 26 और लक्ष्मी कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। इस दौरान पार्षद राजकुमार नायक ने लक्ष्मी कॉलोनी में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिलानी कस्बे में भूजल स्तर की स्थिति गम्भीर है। यहां जिस तेजी से भूजल स्तर गिरा है, वह आने वाले समय में लोगों को यहां से पलायन के लिए मजबूर कर देगा। ऐसे में एकमात्र आस कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पिलानी के लिए पानी की सप्लाई ही है।
पार्षद राजकुमार नायक ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पिछली सरकार में मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस प्रोजेक्ट से सम्बन्धित फाइल की सुस्त रफ्तार ने अब तक जमीन पर इस पर कोई काम नहीं होने दिया है।
पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि जल संघर्ष समिति के हस्ताक्षर अभियान को कस्बे में अपार जन समर्थन मिल रहा है। राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पिलानी के लोगों के हस्ताक्षर के साथ अपने हक के पानी की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि जल्द ही कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से कस्बे को पानी उपलब्ध हो सके।
जल संघर्ष समिति के हस्ताक्षर अभियान में आज समुंद्र सिंह, दलीप सिंह खीचड़, पोकरमल सैनी, अशोक दर्जी, दीपक दर्जी, सोनू शेखावत, सत्यवीर निर्माण, विमल वाल्मीकि, अनिल, बजरंग पंवार, अजय, सुभाष, राहुल भाटी, महादेव जांगिड़, बलबीर बांगड़वा, परमेश्वरी देवी, पूजा कौशिक, कमलेश देवी, प्रमिला, विद्या देवी, संतोष कंवर, राधा देवी, पिंकी, सुमन, कौशल्या, लाली देवी, भतेरी, मैना, संतरा, विमल प्रजापत, सत्यवीर ढाका सहित लक्ष्मी कॉलोनी व वार्ड नं 26 के निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।