दीया बोलीं- गहलोत सरकार ने बिना प्लानिंग योजनाएं लागू कीं:उप मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी सरकार ऐसी नहीं, अब राम राज्य स्थापित हो चुका है
दीया बोलीं- गहलोत सरकार ने बिना प्लानिंग योजनाएं लागू कीं:उप मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी सरकार ऐसी नहीं, अब राम राज्य स्थापित हो चुका है

जोधपुर : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- हमारी सरकार सीधा-सीधा फरमान जारी नहीं करती, जैसा गहलोत सरकार ने किया। योजनाएं बिना प्लानिंग के शुरू कीं। हमारी सरकार केंद्र की तरह हर जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि को जयपुर बुलाएगी। उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनके हिसाब से काम किया जाएगा। यह सरकार आम जनता की सरकार है।
जिसके मन में राष्ट्र प्रेम, वो किसी और पार्टी की ओर नहीं देखेगा
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिलप उत्सव में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंच से राम मंदिर को लेकर बधाई दी और कहा- देश में राम राज्य स्थापित हो चुका है। लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। हम सभी जानते हैं कि आप किसे चुनेंगे, क्योंकि यह पार्टी का चुनाव नहीं रहा देश का चुनाव हो गया है। जिसके मन में राष्ट्र प्रेम है, वह और कहीं देख भी नहीं सकता। उन्होंने विश्वकर्मा योजना को लेकर कहा- अब छोटे काम करने वालों को स्थान दिया है। सम्मान दिया गया है। हमें ऐसा नेता मिला है तो हमें भी उसी स्पीड व लगन से काम करना चाहिए।

किसाी भी विभाग का काम हो, मुझे बताएं
डिप्टी सीएम ने कहा- किसी भी डिपार्टमेंट का कार्य हो, मुझे बताएं। पर्यटन, उद्योग हो या पीडब्ल्यूडी हो या किसी भी विभाग का काम हो। आपको हर सुविधा मिलेगी। जोधपुर जिले में सोलर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इसे कैसे बढ़ावा मिलेगा, इस पर काम करेंगे।

दीया कुमारी सर्किट हाउस से पश्चिमी उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का अवलोकन करने रावण का चबूतरा पहुंचीं। वहां मेला स्थल में लगी स्टॉल्स, विश्वकर्मा योजना पवेलियन सहित मुख्य पंडाल को देखा। इससे पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान दीया कुमारी ने कहा- तीनों विभाग की रिव्यू बैठक ली। जिले में क्या कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी ली। उन्होंने बजट को लेकर कहा- बजट बहुत अच्छा आएगा। हम सभी मंत्री मिल कर अच्छा बजट पेश करेंगे।
राजस्थान का पर्यटन बढ़ेगा
फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे पर कहा- यह राजस्थान के लिए बहुत अच्छा अवसर था। राजस्थान का पर्यटन भी बढ़ेगा। राजस्थान में डिफेंस व अन्य क्षेत्रों को भी मजबूती मिलेगी। यह राजस्थान के लिए बहुत अच्छा संकेत है। नए पर्यटन स्थल को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि सांभर का दौरा किया था। वहां अच्छी संभावनाएं हैं। नए पर्यटन स्थल को डेवलप किया जा सकता है।

जोधपुर सर्किट हाउस में बैठक
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर सर्किट हाउस में सार्वजनिक निर्माण विभाग,जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के अधिकारियों से शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नगरीय विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स एवं विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महेंद्र सिंह राठौड़, देवेंद्र सालेचा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
एयरपोर्ट पर स्वागत
इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां से सीधा सर्किट हाउस पहुंचीं। सर्किट हाउस पर उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उद्योग एवं वाणिज्य,युवा मामले एवं खेल,कौशल, नियोजन,उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री के.के विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, देवेंद्र सालेचा, महेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।