चैंपियन स्टूडेंट्स का सम्मान:टॉपर्स को मिले 70 लाख से अधिक के कैश रिवॉर्ड व उपहार
चैंपियन स्टूडेंट्स का सम्मान:टॉपर्स को मिले 70 लाख से अधिक के कैश रिवॉर्ड व उपहार

कोटा : कोटा में कोचिंग संस्थान एलन की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत देश के चैम्पियन स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। चैम्पियन-डे जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैंपस के समरस सभागार में आयोजित किया गया। यहां कक्षा 3 से 10 तक के स्टूडेंट्स को 70 लाख से अधिक के गोल्ड व सिल्वर मैडल, कैश रिवार्ड और उपहार दिए गए।
कार्यक्रम में राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बधाई दी। हर क्लास से टॉप-10 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हुई। सेंड आर्टिस्ट कर्नाटक के राघवेन्द्र हेगड़े ने मिनटों में रेत से आकर्षक चित्र उकेरे तो मुम्बई के रॉर डांस गु्रप ने आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को उत्साहित कर दिया। कार्यक्रम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर इसरो के वैज्ञानिक गौरव बेहरानी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इसरो और स्पेस सेंटर की गतिविधियां तथा आगामी संभावनाओं के बारे में बताते हुए स्टूडेंट्स को स्पेस रिसर्च में कॅरियर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें देश को आगे ले जाना है और इसके लिए सबको साथ मिलकर नए सपनों को साकार करना है।
समारोह में कक्षा 3 से 10 तक के टॉप 10 में शामिल 80 स्टूडेंट्स शामिल हुए। कक्षा 3 में अनुश्रिया साहू, कक्षा 4 में जयंथ जे, कक्षा 5 में चिरंतन सतपथि, कक्षा 6 में स्वयं दास, कक्षा 7 में अद्यश्री प्रधान, कक्षा 8 में मन शाह, कक्षा 9 में महरूफ अहमद खान तथा कक्षा 10 में देवेश भैया ने विभिन्न राउण्ड में बेहतर प्रदर्शन के बाद रैंक-1 प्राप्त की और एलन चैम्प बने। टॉपर को 15 ग्राम का गोल्ड मैडल तथा कक्षा 3 से 7 तक के टॉपर को 1 लाख रुपए नकद एवं 8 से 10 तक के टॉपर को 2 लाख रुपए कैश रिवार्ड के साथ गिफ्ट बैग का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह रैंक-2 पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 10 ग्राम का गोल्ड मैडल कक्षा 3 से 7 तक को 75 हजार रुपए कैश रिवार्ड एवं 8 से 10 तक के स्टूडेंट्स को 1.50 लाख रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया। इसी तरह रैंक-3 पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 5 ग्राम का गोल्ड मैडल कक्षा 3 से 7 को 50 हजार रुपए का कैश रिवार्ड तथा 8 से 10 तक को 1 लाख रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया।
इसी तरह रैंक 4 से 10 तक के स्टूडेंट्स को भी सिल्वर मैडल, कैश रिवॉर्ड और गिफ्ट बैग उपहार में दिए गए। मेधावी स्टूडेंट्स को उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर टॉप-10 के रूप में चुना जाता है। इन सभी स्टूडेंट्स को चैम्पियंस-डे पर बुलाया जाता है। इसके बाद इनके लिए विभिन्न शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा एप्टीट्यूड, स्किल, कॉन्फीडेंस, लीडरशिप क्षमता, एक्सपोजर, लैंग्वेज क्षमता व विभिन्न स्किल्स इन गतिविधियों के माध्यम से जांची जाती है। शैक्षणिक रिकॉर्ड व गतिविधियों में प्रदर्शन के आधार रैंक दी जाती है और चैम्पियंस घोषित किया जाता है।