प्रेमचंद बैरवा बोले-कांग्रेस राज में बांटी गई थी रेवड़ियां:बोले-महिला और दलित अत्याचार में नंबर वन बन गया था राजस्थान
प्रेमचंद बैरवा बोले-कांग्रेस राज में बांटी गई थी रेवड़ियां:बोले-महिला और दलित अत्याचार में नंबर वन बन गया था राजस्थान

नवलगढ़ : नवलगढ़ के पास गोदारों की ढाणी में शुक्रवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया गया। प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों और युवाओं से झूठा वादा करके सत्ता में आई थी। महिला और दलित अत्याचार में कांग्रेस सरकार नंबर वन थी। कांग्रेस राज में रेवड़ियां बांटी गई थी, लेकिन जनता इन रेवड़ियों को समझ लिया और सत्ता से दूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार कांग्रेस राज में हुए गड्ढों को भरने का काम करने का काम करेंगे। प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है। राजस्थान को आगे लाने के लिए काम कर रहे है। मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का काम कर रहे है। कांग्रेस सरकार पेपर लीक सरकार थी, बीजेपी सरकार में दो पेपर हो गए लेकिन लीक का कोई नाम नहीं है। सरस्वती स्कूल बलंवतपुरा के पास जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इस मौके पर नवीनराज गोदारा, हेमंत दाधीच, विधायक विक्रमसिंह जाखल, जिला परिषद सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पार्षद हितेष थोरी, मोहरसिंह दूत, प्रकाश महण, रामनाथ बांगड़वा, भंवरसिंह पटवारी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा, सरपंच हरफूल पूनिया, डॉ. श्रवण गोदारा, शीशपाल गोदारा, रामनिवास गोदारा, प्यारेलाल गोदारा मौजूद रहे।