उदयपुरवाटी में एसडीओ कल्पित शिवरान ने किया ध्वजारोहण:अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले 35 लोगों का किया सम्मान
उदयपुरवाटी में एसडीओ कल्पित शिवरान ने किया ध्वजारोहण:अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले 35 लोगों का किया सम्मान

उदयपुरवाटी : शहर सहित इलाके में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 जनों को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीओ कल्पित शिवरान ने झंडा रोहण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन रामनिवास सैनी ने की तथा विशिष्ट अतिथि विधायक भगवानाराम सैनी थे। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, पीटी प्रदर्शन और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, बीडीओ लक्ष्मी नारायण मीणा, नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, सीआई मांगीलाल मीणा, प्रेमलता शर्मा, पार्षद संदीप सोनी, तेजस छीपा, दिनेश सैनी, गोविंद वाल्मीकि, अब्दुल अजीज कच्छावा, पवन शाह आदि मौजूद थे। प्रिंसिपल प्रतिभा सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई निरीक्षक विष्णु कुमार सर्पटा, सफाई कर्मचारी देवीलाल, कनिष्ट सहायक स्नेहा अटल, नर्सिंग कर्मचारी बाबूलाल वर्मा, राजस्व विभाग के रामेश्वरलाल, पटवारी ओमसिंह, सहायक बिरजूराम सैनी, तकनीशियन हरफूल कुमावत, शिंभूदयाल सैनी, आईए सुरेंद्र भावरिया, शंकर लाल कुमावत, महिला पर्यवेक्षक प्रियंका कुमारी व सुनिता कुमारी, सुरक्षा सखी राजबाला शर्मा और जयश्री, सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह, विद्यार्थी ऋतिका मूनका और अंकित कुमावत, वरिष्ठ अध्यापिका रंजना शर्मा और बलराम सिंह, सूचना सहायक मुबारिक हुसैन, सहायक कर्मचारी श्रीराम सैनी और रणजीत गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी रवि प्रकाश मीणा, कनिष्ट सहायक संदीप कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव खन्ना, कनिष्ट सहायक शुभकरण, नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल लीलचंद, सुनिता व आशा मीणा, पत्रकार मुकेश वर्मा व जितेंद्र राठी, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल सिंह जाट और प्रिंसीपल सत्यपाल मीणा को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह्न देकर सम्मानित किया गया।