[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित राजस्थान की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि बनें गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा- झुंझुनूं की जिला प्रमुख को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नई दिल्लीराजस्थानराज्य

राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित राजस्थान की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि बनें गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा- झुंझुनूं की जिला प्रमुख को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित राजस्थान की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि बनें गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा- झुंझुनूं की जिला प्रमुख को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

झुंझुनूं : नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड देखने के लिए राजस्थान की वर्ष 2022 की राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार प्राप्त संस्थाओं के सरपंच, प्रधान, ज़िला प्रमुख को अपने जीवन साथी सहित आमंत्रित किया गया। भारत सरकार द्वारा राज्य से आये पंचायती राज संस्थाओं के इन प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने झुंझुनूं ज़िला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

नई दिल्ली में राजस्थान सरकार के सहायक आवासीय आयुक्त मनोज सिंह ने बताया कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में साक्षी बने राजस्थान पंचायती राज विभाग के इस दल में हर्षिणी कुलहरी ज़िला प्रमुख, झुंझुनूं, इन्दिरा देवी प्रधान चिड़ावा तथा सरपंच दुर्गा कटारा, संतोष कंवर, दुलीलाल वडेरा, शंकर लाल मीणा, ललिता नागर, सतीश कुमार, द्रोपदी बाई शामिल रहे। राज्य से आये इस प्रतिनिधि मण्डल के नोडल अधिकारी बी.डी. कृपलानी, प्रशासनिक अधिकारी पंचायती राज विभाग थे।

Related Articles