[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएम बोले- पूर्व सरकार ने रेवड़िया बांटी:मोबाइल बांटना कोई स्कीम नहीं, बिना सोचे-समझे बनाए जिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डिप्टी सीएम बोले- पूर्व सरकार ने रेवड़िया बांटी:मोबाइल बांटना कोई स्कीम नहीं, बिना सोचे-समझे बनाए जिले

डिप्टी सीएम बोले- पूर्व सरकार ने रेवड़िया बांटी:मोबाइल बांटना कोई स्कीम नहीं, बिना सोचे-समझे बनाए जिले

झुंझुनूं : झुंझुनूं में डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पूर्व सरकार की ओर से लागू की स्कीम कोई योजना नहीं थी। बल्कि रेविड़या बांटी गई थीं। मोबाइल बांटना ये कोई स्कीम थोड़ी है। बिना सोचे समझे नए जिले और ओपीएस की घोषणा कर दी गई। बजट कहा से आएगा ये भी नहीं समझा।

डिप्टी सीएम गणतंत्र दिवस पर झुंझुनूं में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया। किसानों – युवाओं के साथ धोखा किया। पांच साल कुर्सी का खेल खेलते रहे। उनके कार्यकाल में महिला और दलित अत्याचार में राजस्थान नंबर वन बन गया।

आखिरी में जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आया तो आनन फानन में रेवड़िया बांटी दीं। लेकिन राजस्थान की जनता समझ चुकी थी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा पूर्व सरकार ने आनन फानन में घोषणा तो कर दी थी, लेकिन ये नही देखा की कहा से बजट आएगा।

अब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनी है। पहले उनके गड्ढे भरने का काम करेंगे। जो घोषणा पत्र में कहा वह निश्चित रूप से करके दिखाएंगे। घोषणा पत्र में गेहूं मूल्य 2700 रुपए करने को कहा था, अभी कर दिया है। धीरे धीरे 5 साल में पूरी घोषणाएं लागू करेंगे। हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। प्रदेश को नंबर वन बनाएंगे।

Related Articles