लोक परिवहन बस ने 9वीं की छात्रा के पैर कुचले:गंभीर हालत में जयपुर रेफर; स्कूल से घर जा रही थी
लोक परिवहन बस ने 9वीं की छात्रा के पैर कुचले:गंभीर हालत में जयपुर रेफर; स्कूल से घर जा रही थी

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के कमला मोदी धर्मशाला के सामने करीब चार बजे तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया। बच्ची के दोनों पैर टायर के नीचे आ गए। घायल बच्ची को लोग जिला अस्पताल में लेकर आये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शाम चार बजे स्कूल की करीब 5-7 छात्राएं खेतड़ी मोड़ से शहर की तरफ आ रही थी। कमला मोदी धर्मशाला के सामने शहर के सामने सिंघाना की तरफ जा रही तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा तमन्ना पिता अहसान अली (15) को रौंद दिया। स्कूली छात्र बस के पीछे वाले टायर के नीचे आ गई। हादसे में स्कूल छात्रा घायल हो गई स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि खेतड़ी मोड़ पर स्थित बालिका स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा अपने घर जा रही थी तभी अचानक हादसा हो गया। अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रास्ते मे गाड़ी खड़ा करने से हुआ हादसा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे एक गाड़ी खड़ी थी स्कूल की छात्राएं गाड़ी के पास से होकर गुजर रही थी तभी लोक परिवहन बस सामने से आ गई बस ने अचानक से कट मार दिया। लोगों ने बताया कि सड़क पर गाड़िया खड़ा करने से हादसे होते हैं। बीच रास्ते मे लोग गाड़िया खड़े करके चले जाते हैं।
