मतदाता जागरूकता के उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय गोयल जिला स्तर पर हुए सम्मानित
मतदाता जागरूकता के उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय गोयल जिला स्तर पर हुए सम्मानित

चूरू : मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संजय गोयल को सम्मानित किया गया है। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा, लोहिया महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य संतोष बलाई, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार रतनलाल मीणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर संजय गोयल को विधानसभा आम चुनाव-2023 व मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए मेमेंटो और योग्यता प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।