जिला कलक्टर ने इस्लामपुर की बीएलओ यास्मीन बानो का किया सम्मान
बानो को यह सम्मान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं विधानसभा आम चुनाव 2023 के कार्यों को निष्ठापूर्वक संपादित करने पर दिया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सूचना केंद्र सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स का सम्मान किया गया। समारोह में इस्लामपुर निवासी बीएलओ यास्मीन बानो का भी जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। बानो को यह सम्मान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं विधानसभा आम चुनाव 2023 के कार्यों को निष्ठापूर्वक संपादित करने पर दिया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में भी यास्मीन बानो को उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए जिला कलेक्टर सम्मानित कर चुके हैं। बानो वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढहर की ढाणी में कार्यरत हैं और वो इस्लामपुर के भाग संख्या 170 की बीएलओ हैं। बानो के जिला कलेक्टर द्वारा दूसरी बार सम्मानित होने पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों की ओर से खुशी का इजहार किया गया।