[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस लाइन में कल होगा गणतंत्र दिवस प्रोग्राम:150 से ज्यादा बच्चे पीटी, सामूहिक डांस करेंगे, परेड में नौ प्लाटून भी आएंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस लाइन में कल होगा गणतंत्र दिवस प्रोग्राम:150 से ज्यादा बच्चे पीटी, सामूहिक डांस करेंगे, परेड में नौ प्लाटून भी आएंगी

पुलिस लाइन में कल होगा गणतंत्र दिवस प्रोग्राम:150 से ज्यादा बच्चे पीटी, सामूहिक डांस करेंगे, परेड में नौ प्लाटून भी आएंगी

अजमेर : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे होगा। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे। संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा संभागीय आयुक्त कार्यालय पर सुबह 8.45 बजे और कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। पुलिस लाइन में बुधवार को फाइनल रिहर्सल हुई। करीब 100 स्कूली बच्चों ने पीटी, 40 बच्चों ने सामूहिक नृत्य व सांस्कृतिक की प्रस्तुतियां पेश की।

सीआई रामवीर सिंह ने बताया कि परेड में नो प्लाटून शामिल होंगी। सीआरपीएफ, राजस्थान पुलिस व होमगार्ड की पुरुष-महिला, एनसीसी की आर्मी विंग, एनसीसी की नेवल विंग, मिलिट्री स्कूल के साथ हरीसुख बालिका की प्लाटून ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों आदि का सम्मान होगा।

गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां करते बच्चे।
गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां करते बच्चे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस प्रशासन ने थाना प्रभारियों को एरिया वाइज नाकाबंदी कर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि लाइन से 150 जवानों का अतिरिक्त जाप्ता मुख्य समारोह में तैनात किया जाएगा। जीआरपी एसएचओ पुष्पा ने बताया कि गुरुवार से ट्रेनों में डॉग स्क्वायड के साथ जवान चैकिंग करेंगे। रेलवे परिसर में घूमने वाले संदिग्धों से पूछताछ के अलावा कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।

280 किलो घी के 25 हजार लड्डू बांटेंगे

नगर निगम प्रशासन ने गणतंत्र समारोह में वितरित होने वाले लड्डुओं के लिए 3 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि से 25 हजार देशी घी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। लड्डू बनाने के लिए करीब 1 हजार 50 किलो सामग्री का उपयोग किया जाएगा। बुधवार से निगम परिसर में पीछे की तरफ टेंट लगाकर हलवाइयों की टीम जुटी है।

लड्डुओं में 250 किलो बेसन, 500 किलो चीनी व 280 किलो देशी घी काम में लिया जा रहा है। लड्डुओं की रसद विभाग की ओर से जांच किए जाने के बाद ही वितरित किए जाएंगे। ये लड्डु 25 को जवाहर रंगमंच पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम और 26 को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह में वितरित होंगे।

Related Articles