[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला विधायक का डीप फेक बनाने वाला महाराष्ट्र से पकड़ा:फॉलोअर बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला था; दूसरा आरोपी फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

महिला विधायक का डीप फेक बनाने वाला महाराष्ट्र से पकड़ा:फॉलोअर बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला था; दूसरा आरोपी फरार

महिला विधायक का डीप फेक बनाने वाला महाराष्ट्र से पकड़ा:फॉलोअर बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला था; दूसरा आरोपी फरार

बयाना : बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीप फेक वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ लिया है। इसका एक साथी फरार है। आरोपी महाराष्ट्र में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करता है। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए उसने ऐसा किया था।

बयाना विधायक ऋतु बनावत का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला आरोपी राजस्थान का है। इसे पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
बयाना विधायक ऋतु बनावत का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला आरोपी राजस्थान का है। इसे पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

बालोतरा-बाड़मेर के रहने वाले हैं आरोपी

बयाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया- मामले में दो लोगों के नाम सामने आए थे। रामाराम विश्नोई (26) बालोतरा जिले के पचपदरा थाना इलाके के गांव थोब का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गांव आजरा में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। पुलिस ने कोल्हापुर पहुंचकर रामाराम को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गांव बांधनिया निवासी दिनेश कुमार विश्नोई को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसएचओ सुनील कुमार ने बताया- साइबर सेल भरतपुर की मदद से फेक वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों का नाम-पता मालूम किया गया। इसके बाद पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई। कोल्हापुर के आजरा गांव से आरोपी रामाराम कालवी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रामाराम ने बताया कि उसे विधायक का फोटो कहीं इंटरनेट पर मिला था। उसने अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फेक वीडियो वायरल की थी।

सोशल मीडिया पर डीप फेक वीडियो को अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा था। इसमें कहीं डीडवाना विधायक लिखा था तो कहीं लोकसभा की चौकीदार।
सोशल मीडिया पर डीप फेक वीडियो को अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा था। इसमें कहीं डीडवाना विधायक लिखा था तो कहीं लोकसभा की चौकीदार।

ये था मामला

करीब 15 दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और एक्स पर रिंकू चौधरी और दिनेश मांजू नाम की दो अलग-अलग आईडी से महिलाओं के न्यूड फोटोज के साथ एडिटिंग करके बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत की फोटो लगाकर वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने का पता चलने पर विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने इसकी शिकायत भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से की थी। एसपी के निर्देश के बाद विधायक की ओर से बयाना थाना पर आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उधर, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने भी भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Related Articles