भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उठाया बीड़ा, शहर के मंदिरों की कर रही हैं साफ-सफाई
राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर राजस्थान के सभी मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है. इसी क्रम में झुंझुनूं शहर में बीजेपी की महिलाओं ने भी शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया है.
झुंझुनूं : 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में होने वाली रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लोगों इस दिन को दीपावली उत्सव की तरह मनाने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सभी मंदिरों में सफाई करने के साथ-साथ सजाने और मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में झुंझुनूं शहर में बीजेपी की महिलाओं ने भी शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया है.
मंदिर की साफ-सफाई में जुटी बीजेपी महिला कार्यकर्ता
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर झुंझुनूं शहर में भाजपा की महिला कार्यकर्ता लगातार शहर के मंदिरों में जाकर खुद साफ-सफाई कर रही हैं. भाजपा शहर मंडल की नगर मंत्री गायत्री पुजारी ने बताया कि करीब 15 महिला कार्यकर्ताओं की टोली शहर के हर मंदिर में पहुंचकर, वहां पर साफ-सफाई कर रही है. उन्होंने बताया कि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में पीले अक्षत बांटे जा रहे हैं. साथ ही सभी से अपील की जा रही है कि सभी महिलाएं 22 जनवरी का दिन दिवाली की तरह मनाएं. इसके अलावा 22 जनवरी को गांधी चौक झुंझुनू शहर में होने वाली महाआरती के लिए भी न्योता दिया जा रहा है.
पीले अक्षत बांट कर दिया जा रहा न्योता
बता दें कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ झुंझुनू शहर के मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है बल्कि मंदिरों को सजाने का भी काम शुरू हो गया है. वहीं, भक्त शहर में शोभायात्रा भी निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों के घर-घर जाकर पीले अक्षत बांट रहे हैं और उनसे अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन को दीपावली की तरह मनाने का अनुरोध भी कर रहे हैं. इसके अलावा नजदीकी मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं.