राजस्थान महिला क्रिकेट टीम के कप्तान का सम्मान:पिता बोले – बेटी का एशिया के संभावित खिलाड़ियों में नाम, 2025 में अंडर 19 वूमेन वर्ल्ड कप खेलना लक्ष्य
राजस्थान महिला क्रिकेट टीम के कप्तान का सम्मान:पिता बोले - बेटी का एशिया के संभावित खिलाड़ियों में नाम, 2025 में अंडर 19 वूमेन वर्ल्ड कप खेलना लक्ष्य

झुंझुनूं : राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैप्पी खीचड़ का शनिवार को झुंझुनूं में सम्मान किया गया। विज्डम सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी मैदान में जनहित एकता समिति ने हैप्पी का माला, शॉल व मोमेंटो देकर स्वागत किया।
जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा- आज झुंझुनूं की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां ठान लें तो फिर हर मुकाम हासिल कर सकती हैं। झुंझुनूं के कुमावास की बेटी हैप्पी ने यह क्रिकेट के मैदान में करके दिखाया।
67वीं राष्ट्रीय स्कूली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हैप्पी खीचड़ की कप्तानी में राजस्थान टीम पहली बार राज्य की महिला टीम राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले तक पहुंची और उप विजेता रही। हैप्पी खीचड ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रही थीं।
हैप्पी के पिता राजेश कुमार ने बताया- हैप्पी का लक्ष्य 2025 में इंडिया में होने वाले अंडर 19 वूमेन वर्ल्ड कप में देश की टीम में खेलना है। उनका नाम इस साल होने वाले एशिया कप के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हो गया है।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रशीद खान, जनहित एकता समिति सचिव अनिशा खान, हैप्पी के दादा मेजर जयराम, कोच अजय कुमार, झुंझुनूं एकेडमी स्कूल निदेशक आकाश मोदी, केड गुरु संस्था निदेशक आलमशेर खान, प्रिंसिपल डॉ रवि शर्मा, जाट महासभा अध्यक्ष कुरड़ाराम धींवा, वाईस प्रिंसिपल सरोज सिंह, उमा शर्मा, कमलेश कुलहरी, श्याम सुंदर शर्मा, शोहेल खान सहित सभी ने स्वागत किया।