जैसलमेर : जैसलमेर का इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल इस बार अलग ही रंग में नजर आएगा। इस बार तीनों दिन के कार्यक्रम से शहीद पूनम सिंह स्टेडियम को हटाया गया है। फेस्टिवल के ज्यादातर कार्यक्रम सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स पर होंगे। हालांकि शोभायात्रा और ऊंट से जुड़े ज्यादातर कार्यक्रम शहर में ही आयोजित किए जाएंगे। मगर तीनों दिन के शाम के सभी कल्चरल इवेंट शहर से 45 किमी दूर लखमना ड्यून्स पर आयोजित किए जाएंगे। इस बार डेजर्ट फेस्टिवल 22 से 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसकी थीम ‘Back To The Desert’ रखी गई है। इसको लेकर आज जिला कलेक्टर ऑफिस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
22 से 24 फरवरी को होगा आयोजन
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में मरु महोत्सव के कार्यक्रमों का निर्धारण करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि मरु महोत्सव जो कि एक विश्व प्रसिद्ध महोत्सव के रूप में स्थापित हो चुका है,सभी जैसलमेर वासियों के सहयोग से ही सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव में यहां के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देना एवं मरु भूमि की लोक संस्कृति को जीवंत रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
’’बेक टू द डेजर्ट’’ थीम पर होगा फेस्टिवल
सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि इस बार के मरु महोत्सव की थीम ’’बेक टू द डेजर्ट’’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी साथ ही तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव में फूड एंड क्राफ्ट बाजार, काईट शो, हॉट एयर बैलून, जोर्बिंग बॉल, क्वेड बाइकिंग, डाइन विथ जैसलमेर, सॉन्गस ऑफ द सैंड,आइकन्स ऑफ जैसलमेर, कालबेलिया डांस सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान बैठक में मौजूद होटल व्यावसायियों, पर्यटन व्यवसायियों, कलाकारों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। जिस पर जिला कलेक्टर सिंह ने सहायक निदेशक पर्यटन को सुझावों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम परसाराम, डीएफओ आशीष व्यास, सीओ सिटी प्रियंका कुमावत, डीएसओ सांवरमल रैगर, सीडीईओ नैनाराम जाणी, पर्यटन विभाग से खेमेन्द्र जाम सहित होटल व्यवसायी, पर्यटन व्यवसायी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
शहर से 45 किमी दूर रेगिस्तान में होंगे ज्यादातर कार्यक्रम
डेजर्ट फेस्टिवल की थीम के आधार पर इस बार डेजर्ट पर कार्यक्रम को आयोजित किए जाएंगे। जिसमें तीनों दिन की शाम की कल्चरल इवेंट समेत मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम जो पहले शहर में स्थित पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होते थे वो अब सारे लखमना ड्यून्स पर आयोजित किए जाएंगे। आज हुई मीटिंग के बाद कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए इतने दूर कार्यक्रम करने में वहां पहुंचने में असमर्थता जताई।
लोक कलाकार करेंगे परफ़ोर्म
इस बार बॉलीवुड सिंगर केवल आखरी दिन हो सकते हैं बाकी ज्यादातर लोक कलाकारों को ही मौका दिया जा रहा है। जिनमें पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील आदि परफ़ोर्म करेंगे। इसके अलावा भी साहित्य और कला से जुड़े लोग और कवियों को भी मौका दिया जाएगा।