[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित:21 जनवरी को चिड़ावा-लोहारू मार्ग की बजाय चूरू होकर चलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित:21 जनवरी को चिड़ावा-लोहारू मार्ग की बजाय चूरू होकर चलेगी

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित:21 जनवरी को चिड़ावा-लोहारू मार्ग की बजाय चूरू होकर चलेगी

चिड़ावा : रेलवे की ओर से सीकर- चिड़ावा – लोहारू खंड पर सीकर – नवलगढ़ रेलखण्ड के मध्य 21 जनवरी 2024 को समपार फाटक संख्या 221 पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल यातायात प्रभावित होगा। इसके कारण कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 04703, बठिण्डा- चिड़ावा – सीकर – जयपुर रेलसेवा जो 21 जनवरी 2024 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया सादुलपुर- लोहारू- चिड़ावा- सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर- चूरू- सीकर होकर संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 21जनवरी 2024 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया सीकर- चिड़ावा- लोहारू- सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर- चूरू- सादुलपुर होकर संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 21 जनवरी 2024 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग सीकर- चिड़ावा- लोहारू- सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर- चूरू- सादुलपुर होकर संचालित होगी।

Related Articles