[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद, खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थान

खेतड़ी : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद, खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई

खेतड़ी : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद, खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र खेतड़ी में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर पुलिस द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में लगातार दबिश देकर छापामार कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की तिहाड़ा से खेतड़ी की तरफ एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर एक युवक हथियार लेकर आ रहा है। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तिहाड़ा स्टैंड पर नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की।

नाकाबंदी के दौरान जब सामने से आ रही एक अपाचे बाइक को रुकवाने का प्रयास किया, तो बाइक ड्राइवर पुलिस को देखकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। आरोपी ढाणी लालावाली तन तिहाड़ा निवासी विशाल सिंह होना पाया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस पाया गया।

पुलिस ने आरोपी से हथियार के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस को जब्त कर लिया तथा आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। सीआई ने बताया कि अवैध हथियारों को लेकर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा हथियार कहां से लेकर आया और कहां उपयोग में लेने वाला था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला, एचसी ओमप्रकाश, कांस्टेबल दिनेश मीणा, राकेश कुमार मोडसरा, महावीर सिंह, राजवीर आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *