ऑनलाइन क्लास में पोर्न चलाने का ममला:स्कूल ने पीड़ित टीचर को ही कर दिया सस्पेंड
ऑनलाइन क्लास में पोर्न चलाने का ममला:स्कूल ने पीड़ित टीचर को ही कर दिया सस्पेंड

जोधपुर : जोधपुर के चौपासनी थाना क्षेत्र में बी आर बिड़ला स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो शेयर करने के मामले में एक स्टूडेंट को स्कूल से निकालने के बाद आज दो टीचर को सस्पेंड कर दिया।
टीचर ने अपने साथ हुए अश्लील कमेंट को लेकर पुलिस में मौखिक कार्रवाई की जिस से स्कूल प्रशासन नाराज़ हुआ और पीड़ित टीचर को ही सस्पेंड कर दिया। स्कूल प्रशासन का कहना था कि टीचर की कम्पलेन से स्कूल की साख खराब हुई है। साथ ही स्कूल प्रशासन ने टीचर्स पर ही अरोप लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया।
टीचर्स ने हमारी मीडिया टीम को बताया कि ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकतों व कमेंट के बाद मेंटली स्ट्रेस में थी। उन्होंने साेमवार को स्कूल प्रशासन से पुलिस शिकायत करने की बात कही थी इस पर प्रशासन ने टीचर को अपने स्तर पर शिकायत करने को कहा। जिस पर टीचर ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मौखिक शिकायत दी। इसके बाद से स्कूल प्रशासन व प्रिंसिपल का रवैया बदल गया और आज गुरुवार को स्कूल प्रशासन ने दो टीचर को 15 दिन का सस्पेंशन लेटर दे दिया। साथ ही लेटर में टीचर पर आरोप लगाए गए है कि उन्होंने स्कूल की गरिमा को भंग करते हुए स्कूल के अंदर हुई घटना को सार्वजनिक कर पुलिस का सहारा लिया। जिससे स्कूल में हुई घटना की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई जिससे स्कूल की साख पर असर पड़ा है। साथ ही टीचर पर स्कूल में बच्चों को धमकाने का आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि पिछले सप्ताह 6 जनवरी से 13 जनवरी तक सर्दी तेज होने के कारण जिला कलेक्टर ने छूट्टी की घोषणा कर दी थी। छुट्टी होने पर स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरु कर दी थी। बी आर बिड़ला स्कूल में भी टीचर्स ने ऑनलाइन क्लासेज ली। इस दौरान 8 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास के दौरान 10 तारीख को अश्लील मैसेज आने लगे। और किसी ने स्क्रीन ऑन कर पोर्न वीडियो प्ले कर दिए। दूसरे दिन 11 तारीख को भी ऑनलाइन क्लास में यही हुआ। टीचर्स ने प्रिंसिपल को मना किया लेकिन प्रिंसिपल ने फिर भी क्लास लेने का दबाव बनाया। तीसरे दिन 12 तारीख को भी क्लास में ऐसा ही हुआ।
इस पर सोमवार को जिन बच्चों पर शक था उनका मोबाइल उनके परिजनों से स्कूल में मंगवाया गया। स्कूल में जब मोबाइल चैक किया तो तब पता चला कि चार बच्चों ने ग्रुप बना कर यह हरकत की। आठवीं कक्षा के स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास का लिंक टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर कर दिया उस ग्रुप से दूसरे लोग भी फेक आईडी से ऑनलाइन क्लास में एंटर हो गए और उन्होंने टीचर को अश्लील कमेंट किए।
आठवीं कक्षा के स्टूडेंट की इस हरकत पर स्कूल प्रशासन ने बच्चे को टीसी देकर निकाल दिया । इधर टीचर की मेल आईडी से क्लास ली गई ऐसे में टीचर्स के मोबाइल हैक करने की कोशिश हुई और अश्लील मैसेज से आहत होने पर टीचर ने थाने में मौखिक शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन ने टीचर्स को ही सस्पेंड कर दिया।