रोहतक कोर्ट में पेश हुए बाबा बालकनाथ:मानहानि का केस, एक घंटे तक हुए सवाल-जवाब; राजस्थान से MLA मस्तनाथ मठ के महंत
रोहतक कोर्ट में पेश हुए बाबा बालकनाथ:मानहानि का केस, एक घंटे तक हुए सवाल-जवाब; राजस्थान से MLA मस्तनाथ मठ के महंत

रोहतक : हरियाणा में रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के महंत और राजस्थान की तिजारा सीट से MLA बाबा बालकनाथ गुरुवार को मानहानि केस में कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने राजस्थान के अलवर की बहरोड़ सीट से पूर्व विधायक बलजीत यादव पर यह केस किया हुआ है। इस मामले में IPC की धारा 500 और 501 के तहत पूर्व विधायक पर कोर्ट की तरफ से आरोप तय किए गए हैं। जिसके बाद गवाही की प्रक्रिया चल रही है।
सुनवाई के दौरान बाबा बालकनाथ से एक घंटे तक सवाल-जवाब हुए। जिसमें उनसे पूछा गया कि पूर्व विधायक के बयानों से उनकी मानहानि कैसे हुई। इस दौरान आरोपी पूर्व विधायक बलजीत यादव भी कोर्ट में मौजूद रहे। इस मामले की अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी।
बालकनाथ सांसद और यादव विधायक थे, तब हुई बयानबाजी
बाबा बालकनाथ के एडवोकेट जितेंद्र हुड्डा ने बताया कि साल 2021 में बाबा बालकनाथ अलवर सीट से लोकसभा के सांसद थे। अलवर की ही बहरोड़ सीट से बलजीत यादव विधायक थे। इसी दौरान यादव ने बाबा पर अमर्यादित बयान दिया था। इसके अलावा बाबा बालकनाथ पर निराधार आरोप भी लगाए गए थे।
सितंबर 2021 में दायर की थी याचिका
एडवोकेट हुड्डा के मुताबिक, तत्कालीन विधायक के आरोपों की वजह से बाबा बालकनाथ की मानहानि हुई। वह न केवल उस वक्त सांसद थे बल्कि मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत भी हैं। विधायक के अमर्यादित बयानों से बाबा बालकनाथ के श्रद्धालुओं को भी ठेस पहुंची। इस संबंध में महंत ने सितंबर 2021 में रोहतक कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी यहीं सुनवाई चल रही है।

CM कुर्सी की दौड़ में थे बाबा बालकनाथ
बाबा बालकनाथ ने सांसद पद से इस्तीफा देकर राजस्थान चुनाव लड़ा। वह तिजारा सीट से MLA बने तो उनका नाम राजस्थान CM की दौड़ में आ गया। हालांकि उन्होंने खुद इसे नकारते हुए सिर्फ चर्चाएं करार दिया था। बाद में भाजपा ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का CM बना दिया।
बाबा बालकनाथ ने महंत चांदनाथ के निधन के बाद मस्तनाथ मठ की गद्दी संभाली है। उनका पूरा नाम बालकनाथ यादव है।