[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर उपमंडल के त्यौंदा डाक घर में वृहद डाक मेले का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर उपमंडल के त्यौंदा डाक घर में वृहद डाक मेले का आयोजन

खेतड़ी नगर उपमंडल के त्यौंदा डाक घर में वृहद डाक मेले का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी नगर उपमंडल के त्योंदा डाक घर में विभाग एक सेवाएं अनेक के अंतर्गत वृहद डाक मेले का आयोजन गुरुवार 18 जनवरी को किया गया। मेले में विभाग की विभिन्न योजनाओं के खाता खोलने का महाअभियान चलाया। मेले में 111 खाते खोले गए।इसके साथ ही आधार एनरोलमेंट और अपडेशन का कार्य भी किया गया। शाखा डाकपाल सीताराम शर्मा ने बताया कि मेले के अवसर पर ग्रामीण लोगों का डाटा बेस भी तैयार किया गया, जिसके तहत ग्राम के लोगो के मुख्य द्वार पर नाम पते और मोबाइल नंबर नोट किए गए। मेले में लोगो का पूरे दिन खाता खुलवाने के लिए तांता लगा रहा।

झुंझुनूं डाक अधीक्षक पीपलीवाल तथा खेतड़ी नगर निरीक्षक मुकेश सोनी, मेल ओवरसियर रमेश कुमार व विकास कुमार का सम्मान किया गया। पोस्ट मास्टर सीताराम शर्मा ने सभी ग्रामीणों, अधिकारियों का व खाता खुलवाने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मनोहरलाल, लीलाराम सूबेदार, बाबूलाल, खेमचंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles