नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म:पेट में दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, लड़की की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म:पेट में दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, लड़की की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिन ब्याही 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने सोमवार रात डीबी अस्पताल में आठ महीने के मृत नवजात को जन्म दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल और दूधावाखारा थाना पुलिस डीबी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृत नवजात के शव को मॉर्चरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर नाबालिग की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ गलत काम कर उसको गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया है।
दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिष्नोई ने बताया कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को सोमवार रात पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया, जहां आकर पता चला कि नाबालिग 8 महीने की गर्भवती है और उसकी अभी डिलीवरी होगी। रात को 15 वर्षीय नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने गलत काम किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रीमेच्योर नवजात के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद शव का डीएनए और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।