खेतड़ी : युवाओं ने दिया कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन:खेल मैदान सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग
खेतड़ी : युवाओं ने दिया कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन:खेल मैदान सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग
खेतड़ी : अंतर महाविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर गुरुवार को एसएफआई के युवाओं ने कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं ने खेल मैदान सहित अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है।
मैदान में ट्रैक बनवाने की मांग
कॉलेज प्राचार्य महिपाल सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाने वाला है। जिसमें कबड्डी, हेडवाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित आदि खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर खिलाड़ियों के लिए खेतड़ी महाविद्यालय में पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान की साफ सफाई, मैदान में ट्रैक बनवाने, आयोजित होने वाले खेलों के लिए उपलब्ध खेल सामग्री मुहैया करवाए जाने, खेलों के अभ्यास के लिए पीटीआई लगाने, पीजी में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल करने की मांग की है।
आंदोलन की दी चेतावनी
युवाओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में खेल मैदान तो बना हुआ है,लेकिन उसकी नियमित सफाई व देखरेख नहीं होने से मैदान झाड़ियों से हटा हुआ है। मैदान खड़ी झाइयों को हटाने के बाद ही खेल प्रतियोगिताओं का सुचारु रूप से संचालन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र के अनेक ऐसे युवा हैं जो आज खेलों में अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं का अभाव होने के कारण खेतड़ी क्षेत्र के युवा लगातार खेलों में पिछड़ भी रहे हैं। ऐसे में सरकार व प्रशासन को युवाओं को खेलों के प्रति जोड़ने को लेकर प्रयास करने चाहिए। इस दौरान युवाओं ने प्राचार्य से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो युवाओं की ओर से आंदोलन भी किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कॉलेज कमेटी अध्यक्ष चिराग देवा, विक्की शर्मा, सुमित कुमार, वीरेंद्र स्वामी, संजय कुमार सैनी, वरुण सैनी, राकेश जांगिड़, रोनक सैनी, पंकज,सीमा सैनी, आरती, निकिता,प्रिया, तस्लीम बानो, पायल कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।