खेतड़ी : भामाशाह मनोज घुमरिया ने रामलीला के कलाकारों का किया सम्मान
खेतड़ी : भामाशाह मनोज घुमरिया ने रामलीला के कलाकारों का किया सम्मान
खेतड़ी : भामाशाह मनोज घुमरिया ने श्री राम का राजतिलक कर किया रामलीला के कलाकारों का सम्मान आदर्श रामलीला मंडल के द्वारा कस्बे की अनाज मंडी में संत रसिक मोहन दास जी महाराज के सानिध्य में हो रही रामलीला के अंतिम दिन विजय दशमी पर अहिरावण वध ,रावण वध तथा श्री राम के राजतिलक की लीला का मंचन किया गया। रावण वध का मार्मिक दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मनोज उमरिया तथा विशिष्ट अतिथि सीआई विनोद सांखला, बुधराम गुप्ता, शंकर लाल सोनी, सांवरमल शाह, रतन लाल शाह डॉक्टर पारस वर्मा ,श्री राम कुमावत तथा अध्यक्षता मंडल के डायरेक्टर ललित शर्मा ने की दर्शकों को संबोधित करते हुए मनोज घुमरिया ने कहा कि रामलीला के मंचन से श्रीराम का सचित्र वर्णन देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से यदि प्रेरणा लेकर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ता है तो वह भली प्रकार से जान सकता है कि माता-पिता की सेवा कैसे करनी चाहिए एक पुत्र कैसे होता है ,एक पिता कैसा होता है ,एक पत्नी कैसी होती है, एक भाई कैसा होता है यह सभी हमें रामायण रामलीला से सीखने को मिलता है ।