अवैध खनन के लिए खिलाफ कार्रवाई:सीकर में 31 जनवरी तक चलेगा अभियान,डंपर -ट्रेक्टर जब्त
अवैध खनन के लिए खिलाफ कार्रवाई:सीकर में 31 जनवरी तक चलेगा अभियान,डंपर -ट्रेक्टर जब्त

सीकर : प्रदेश सरकार के निर्देश पर सीकर में आज से अवैध खनन के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गई है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। आज टीम ने दो अलग-अलग इलाकों से 3 डंपर-ट्रेक्टर को जब्त किया है।
खनिज अभियन्ता सीकर रामलाल सिंह ने बताया कि सोमवार को खान,पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव गोकुलपुरा में एक डंपर को बिना टीपी और गांव दुजोद में दो ट्रेक्ट्रर-ट्रॉली को बिना रवन्ना के अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर संबंधित पुलिस थाना में जब्त करवाए गए। अन्य टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग लगातार जारी है। अवैध खनन के खिलाफ जिले में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2024 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पांच विभागों की टीमों द्वारा अवैध खनन,परिवहन, स्टोरेज के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।