सड़कों का होगा विकास:नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले 4 महीनों में बनकर तैयार होंगी 350 किमी. सड़कें
सड़कों का होगा विकास:नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले 4 महीनों में बनकर तैयार होंगी 350 किमी. सड़कें
नवलगढ़: बलवंतपुरा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम नवयुवक मंडल का उद्घाटन समारोह मंगलवार की देर शाम हुआ। सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने फीता काटकर खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया।
इस दौरान स्टेडियम के निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का डॉ. शर्मा ने सम्मान किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, नवलगढ़ में हर गांव-ढाणी का आपस में भावनात्मक जुड़ाव है। युवाओं के लिए खेल स्टेडियम और खेल सुविधाओं का भरपूर विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले चार महीनों में 350 किमी सड़कें बनकर तैयार होंगी। कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, पंचायत समिति सदस्य कमलकिशोर महला, रामकरण महण, प्यारेलाल वर्मा, चुन्नीलाल पूनियां, उपसरपंच राकेश रोहिला, रामकिशन शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश महण, पूर्व सरपंच शिशुपाल गोदारा, कन्हैयालाल शर्मा, बिरजू महण, महेश शर्मा, जयराम महण, डूंगर नागिल, देशराज महण, ताराचंद नागिल, राजेंद्र नागिल, विद्याधर, नागिल, राकेश मालावत, सुरेश मालावत, विकास पूनियां आदि मौजूद थे।
इससे पहले बलवंतपुरा फाटक से कार्यक्रम स्थल तक विधायक डॉ. राजकुमार का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बाइक व वाहन व बाइक रैली निकाली गई।