युवा दिवस पर हुआ कैरियर मेले का आयोजन
युवा दिवस पर हुआ कैरियर मेले का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
लांबी सहड : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शहीद सुरेश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लांबी सहड मे कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण टेलर थे।अध्यक्षता प्रिंसिपल सरोज कुमारी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय, अशोक बारबर, पेंटर शिवा, अनिल कुमार, पुनीत शर्मा, प्रेमप्रकाश वर्मा आदि थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद तथा शिक्षा के सभी कोर्सज के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। कंप्यूटर शिक्षक नवीन तंवर ने कैरियर किस तरह बनाये विषय पर प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल सरोज कुमारी ने कहा कि हमे अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। तभी सफलता को प्राप्त किया जा सकेगा। मेहनत इतनी करो की सफलता मिलने को मजबूर हो जाए। अध्यापक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के हिसाब से ही विषय का चयन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी स्टाफकर्मी मौजूद थे।