पुलिस बुलाने से नाराज होकर वारदात की:घर में घुसकर महिला व बच्चे को पीटा, परिवार के मुखिया को रस्से से बांधकर घसीटा
पुलिस बुलाने से नाराज होकर वारदात की:घर में घुसकर महिला व बच्चे को पीटा, परिवार के मुखिया को रस्से से बांधकर घसीटा

अलवर : अलवर शहर के निकट बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के पास अलाव तापने के भूसे को जलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद घर में घुसकर मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दी कि बेटे के भूसे जलाने की मामूली सी बात पर दादी-पोते की पिटाई कर दी।
पुलिस बुलाने पर आरोपी पक्ष ने खीज खाकर 6 दिन बाद घर में घुसकर परिवार की महिला, पुरुष व बच्चे की दोबारा पिटाई की। लाठी व फर्सी लेकर घुस गए। घायल अस्पताल में भर्ती हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला सरिता ने बताया कि 3 जनवरी को उनका बेटा प्रिंस अलाव का भूसा जलाने लगा तो राकेश, मुकेश और विजय ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बीच बचाव करने प्रिंस का भाई व दादी आई तो उनको भी पीट दिया। जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी।
पुलिस आरोपियों को थाने ले गई। इसके बाद आरोपी पक्ष नाराज हो गया। 6 दिन बाद 10 जनवरी को राजेश, चेतराम, मुकेश, राकेश, महेश, अजय, पिंटू, विजय, सूरज व मोहित सहित करीब 10 लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए। परिवार के सब लोगों को पीटा। महिलाओं से बदसलूकी की। सरिता के पति को रस्से से बांधकर बाहर खींचा।
बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। वहीं पति हरभगवान के गले में चोटें आई है। पैर भी फ्रैक्चर हो गया। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।