[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के गणेश्वर गांव का रंग-रोगन करवाने की मांग:छात्र नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, कहा- ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना के गणेश्वर गांव का रंग-रोगन करवाने की मांग:छात्र नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, कहा- ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

नीमकाथाना के गणेश्वर गांव का रंग-रोगन करवाने की मांग:छात्र नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, कहा- ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

नीमकाथाना : नीमकाथाना तीर्थ नगरी गणेश्वर में मुख्य बस स्टैंड और रास्ते मे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर आज छात्र नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं गणेश्वर के घरों को तांबे के रंग में पुतवाने की मांग की।

पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने कहा की पिछले कई वर्षो से गणेश्वर, टपकेश्वर और बालेश्वर धाम को पर्यटन स्थलों में विकसित करवाने कि मांग करते रहें हैं पूर्व सरकार में पर्यटन के पूर्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र राठोड़ को भी ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने बताया कि गणेश्वर जैसा प्रकृति का करिश्मा पुरे देश में कहीं नहीं नीमकाथाना में पर्यटन स्थल विकसित होने से देश विदेश से रोज़ हजारों लोग नीमकाथाना घूमने आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को अनेक प्रकार के रोजगार मिलेंगे बेरोजगारी कम होगी।

जिला।कलेक्टर से मांग की गई है कि गणेश्वर गांव के मुख्य बस स्टैंड और रास्तो पर अतिक्रमण हो रहा हैं, जिससे धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर धाम के रास्तो से अतिक्रमण का सफाया हो जाए तो आने वाले श्रद्धालुओं की राह सुगम हो जाएगी। वहीं गणेश्वर ताम्र नगरी है और अगर वहां के घरों के बाहर तांबे का रंग किया जाए तो ताम्रयुगीन सभ्यता के गांव को बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान विनोद भूदोली, विजेन्द्र सैनी जहाज, सुनील गणेश्वर, मनीष नेहरा झड़ाया, राकेश वर्मा सहित ‌कई छात्र नेता मौजूद रहें।

Related Articles